Social Sciences, asked by sahuv5966, 1 month ago

(5) सुंदरवन डेल्टा में
वृक्षों की प्रधानता है।

Answers

Answered by shishir303
2

➲  सुंदरवन डेल्टा में  ...मैंग्रोव... वृक्षों की प्रधानता है।

✎... सुंदरवन में मैंग्रोव वृक्षों की प्रधानता है। इन मैंग्रोव वृक्षों को सुंदरी वृक्ष भी कहा जाता है, इस कारण इन्हें सुंदरी वन भी कहते हैं। सबसे अधिक मैंग्रोव वृक्ष यानी सुंदरीवन सुंदरवन के डेल्टा में पाए जाते हैं। अधिकतर मैंग्रोव तटीय प्रदेशों के नदियों के डेल्टा में पाए जाते हैं। इसलिए यह डेल्टावन भी कहलाते हैं। पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरवन विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा वन है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न :- सुंदरवन डेल्टा में ______ वृक्षों की प्रधानता है ।

उतर :- मैंग्रोव वृक्षों की l

व्याख्या :- सुंदरबन नाम ‘सुंदरी का वन’ से लिया गया है, जिसका संबंध ईंधन के लिए मूल्यवान लकड़ी उपलब्ध कराने वाले मैंग्रोव वृक्ष से है ।

यहाँ बड़ी तादाद में सुंदरी पेड़(मैंग्रोव) मिलते हैं जिनके नाम पर ही इन वनों का नाम सुंदरवन पड़ा है । इसके अलावा यहाँ पर देवा, केवड़ा, तर्मजा, आमलोपी और गोरान वृक्षों की ऐसी प्रजातियाँ हैं, जो सुंदरवन में पाई जाती हैं ।

यहाँ के वनों की एक ख़ास बात यह है कि यहाँ वही पेड़ पनपते या बच सकते हैं, जो मीठे और खारे पानी के मिश्रण में रह सकते हों ।

यह भी देखें :-

(iii) "पूसा-ज्योति' एक किस्म है -

(a) मिर्च की

(b) पत्ता गोभी की

(c) लौकी की

(d) पालक की

https://brainly.in/question/38685811

Similar questions