Hindi, asked by vaheeda, 1 year ago

5 sentences about doctor

Answers

Answered by maheshwaranlupp0yaxy
108
•Doctor is considered to be the GOD.
•A person who must not treat everyone equally whether he is an enemy or friend , is in the professional etiquette of the doctor.
•A doctor is a person who holds a high position in the society.
•When a person kills 100 enemies solo , he is considered brave.If he rescues at least one he is considered a GOD/protector.Such a person is doctor.
•Doctor profession is one of the most important profession.

Feel free to message me if you have any doubts.

Please mark mine as brainliest.
Answered by Geekydude121
40
डाक्टर जिन्हें हम ईश्वर की तरह पूंजते हैं। उनके बारे में क्या कहना।

डॉक्टरों का जीवन सेवा और साधना का होता है । कई बार ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को कई-कई घंटे काम करना पड़ता है । वह आराम से सो भी नहीं पाता । सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों को कई-कई घंटे रोगियों को देखना पड़ता है । रोगी की स्थिति गंभीर होने पर उनकी रात में कई-कई बार जाँच करनी पड़ती है । डॉक्टर मनुष्य को जीवन-दान दे कर उस पर उपकार करता है ।
आज का युग पैसे का युग है । आज डॉक्टर भी अधिकाधिक पैसे कमाना चाहता है । अनेकडॉक्टर इतनी ऊँची फीस लेते हैं कि उच्च मध्यमवर्ग के लोग भी उनकी सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते । निर्धन रोगी तो धन के अभाव में तड़प तड़पकर मर जाता है ।
एक अच्छे डॉक्टर के लिए अच्छा वेतन होना आवश्यक है । उस का स्वभाव मृदुल होना चाहिए । डॉक्टर अपने रोगी को दिलासा और विश्वास देता है । अपनी मुस्कान से उसका कष्ट दूर करता है । डॉक्टर का दृष्टिकोण केवल पैसा बनाना ही नहीं होना चाहिए ।
Similar questions