India Languages, asked by aniketanvijapur14, 1 year ago

5 sentences about rose flower in Hind

Answers

Answered by Human100
1

Answer:

1. गुलाब का फूल बहुत ही सुंदर और खुशबूदार होता है।

2. गुलाब लाल पीले और सफेद रंग का होता है। कहीं कहीं पर कालो और हरे रंग के गुलाब भी पाए जाते हैं।

3. रंग और विभिन्न आकारों के आधार पर गुलाब की 100 से भी अधिक प्रजातियाँ पाई जाती है।

4. गुलाब रितु के अनुसार दो प्रकार को हैं। सदाबाहर गुलाब जो हर रितु में मिलते है और चैती गुलाब जो सिर्फ वसंत रितु में खिलते हैं।

5. गुलाब के फूल को शिव पुराण में देव पुष्प की संग्या दी गई है।

Similar questions