5. ट्रक कृषि से आप क्या समझते हैं ?
Answers
Answer:
महानगरों के परिधि स्थित क्षेत्रों में की जानेवाली कृषि - ट्रक कृषि कहलाती है। इसमें मुद्रा मिलने वाली फसले - जैसे सब्जियाँ फल आदि उगाई जाती हैं। ट्रक फार्म और बाज़ार के मध्य की दूरी जो एक ट्रक रात भर में तय करता है उसके आधार पर इसका नाम ट्रक कृषि रखा गया है। इस कृषि में सड़को का सुविकसित जाल आवश्यक होता है।
ट्रक कृषि (ट्रक फार्मिंग), कृषि का एक प्रकार है। 'ट्रक कृषि' में उत्पादित फलों और सब्जियों को काफी दूर स्थित बाजार तक भेजा जाता है। इसमें परिवहन की आवश्यकता पड़ती है। बाजार से कृषि क्षेत्र की दूरी इस बात पर निर्भर करती है कि ट्रक द्वारा रातभर चलने में कितनी दूरी तय होती है। इस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमरीका में किया गया। नगरों में बढ़ती सब्जियों की माँग के कारण इस प्रकार की कृषि का तेजी से विकास हो रहा है।
I hope you understand