Hindi, asked by guptanayan827, 1 month ago

5. द्वन्द के कितने भेद होते हैं? प्रत्येक का विवेचन कीजिए।​

Answers

Answered by aroranishant799
0

Answer:

वह यौगिक जिसके सभी पद अभाज्य हों और उसमें या, और, आदि, या चिह्नों का लोप हो, अर्थात् जिसके दो भाग/भाग समान हों, वह द्वन्द समास कहलाता है।

Explanation:

द्वन्द के तीन भेद इस प्रकार है:

  • इतरेतर द्वंद्व
  • समाहार द्वंद्व समास
  • वैकल्पिक द्वंद्व समास

इतरेतर द्वंद्व:

जिस द्वैत में शब्दों का और या और शब्दों के बीच में चूक हो जाती है, वह अन्य द्वैत कहलाता है।

उदाहरण के लिए-

  • घी-शक्कर : घी और शक्कर
  • आशा-निराशा : आशा और निराशा

समाहार द्वंद्व समास:

जिस द्वैत से उसके शब्दों के अर्थ के अतिरिक्त उसी प्रकार के अन्य अर्थों का ज्ञान हो जाता है, वह समाहार द्वैत कहलाता है।

उदाहरण के लिए-

  • मोटा-ताजा : मोटा और ताजा (हृष्ट-पुष्ट)
  • कपड़ा-लत्ता : कपड़ा-लत्ता वगैरह (वस्त्र के अर्थ में)

वैकल्पिक द्वंद्व समास:

जिस द्वन्द्व में दो पदों या आदि के बीच स्थानापन्न शब्दों का लोप हो जाता है, उसे वैकल्पिक द्वैत कहते हैं।

उदाहरण के लिए-

  • पाप-पुण्य : पाप या पुण्य
  • थोड़ा-बहुत : थोड़ा या बहुत

#SPJ3

Similar questions