Hindi, asked by singhprity650, 7 months ago



(5)
विद्यालय में खेल सामग्री मंगवाने हेतु प्राचार्य को पत्र।​

Answers

Answered by anitasingh30052
21

Answer:

सेवा में,

प्रधानाचार्य जी

_______ (विद्यालय का नाम)

_______ (स्थान)

श्रीमान जी,

सविनय निवेदन यह है कि हमारे विद्यालय में खेल सामग्री समाप्त हो गयी है। क्रिकेट का सामान टूट फूट गया है, उसकी गेंद भी काफी पुरानी हो चुकी है। वॉलीबॉल और बास्केटबॉल भी खराब हो गईं है। खेलों की प्रतियोगिता भी नज़दीक है

इसलिए आप से प्रार्थना है की हमारे विद्यालय में समुचित खेल के सामान उपलब्ध कराने की कृपा करें।

आशा है की आप हम लोगों की प्रार्थना पर जल्द ही ध्यान देकर हमारे विधालय में खेल के सामान की उचित व्यवस्था की कृपा करेंगे।

दिनांक:__________

आपका/आपकी आज्ञाकारी शिष्य,

_______ (अपना नाम),

_______ (कक्षा)

Explanation:

hope it will help you....

Similar questions