History, asked by sagasharrma, 9 months ago

5. योग पर 147 ईसा पूर्व पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी है-
(a) पतंजलि ऋषि । (b) प्लेटो
(c) रूसो
अति लघ उत्तरीय प्रश्न​

Answers

Answered by jjahanamujeeb
0

Answer:

a is the correct answer

Answered by sadiaanam
0

Answer: योग पर 147 ईसा पूर्व पुस्तक "पतंजलि योग सूत्र" द्वारा लिखी गयी है।

Explanation:

यह पुस्तक पतंजलि ऋषि द्वारा लिखी गयी है और इसमें योग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत विचार व्यक्त किए गए हैं। इस पुस्तक में योग को एक संपूर्ण तंत्र या उपाय नहीं, बल्कि एक उपकरण के रूप में वर्णित किया गया है जो मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य एवं समृद्धि के लिए उपयोगी हो सकता है।

योग एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जिसमें आसन, प्राणायाम, ध्यान और धारणा जैसे अनेक तकनीकों का वर्णन होता है। इसे अमेरिकी स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा एक स्वास्थ्य प्रबंधन तकनीक के रूप में मान्यता दी गई है और योग के लाभों का विस्तृत अध्ययन किया जा रहा है। आज योग दुनिया भर में व्यापक रूप से प्रचलित है और लोग इसे अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं।

Learn more about WHO :

https://brainly.in/question/13465721

#SPJ3

Similar questions