Hindi, asked by Abhayggg, 1 year ago

50 examples of pad parichay solution

Answers

Answered by poojavenkatesh8
3
I have still up to 50 how can I say
Attachments:
Answered by bhatiamona
3

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि. उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है|  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम,विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंधबोधक ,आदि को बताया जाता है|

पद-परिचय के उदाहरण:

मैं रोज सवेरे धीरे धीरे चलता हूँ" का पद परिचय

मैं = सर्वनाम,  उत्तम पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन

रोज सवेरे= क्रिया विशेषण, कालवाचक क्रिया विशेषण,  

धीरे धीरे= क्रिया विशेषण, रीतिवाचक क्रिया विशेषण,  

चलता हूँ= (क्रिया से संबंध) क्रिया की विशेषता बताता है। क्रिया (अकर्मक ) , पुल्लिंग , एकवचन , अन्य पुरुष , धातु ‘चल |

अपने गाँव की मिट्टी छूने के लिए मैं तरस गया ।  का पद परिचय

(गाँव की) का पद परिचय – जातिवाचक‌ संज्ञा, वचन--एकवचन , लिंग--पुल्लिंग ,कारक-- संबंधकारक कारक ‘की’ है।,

(मिट्टी) का पद परिचय = संज्ञा,कर्म कारक, एकवचन, स्त्रीलिंग

(मैं) का पद परिचय= सर्वनाम, पुरुषवाचक ,उत्तमपुरुष, एकवचन, पुल्लिंग

(तरस) का पद परिचय= संज्ञा , भाववाचक, एकवचन, पूल्लिंग  

(गया) का पद परिचय= क्रिया ,सकर्मक ,वर्तमानकाल, एकवचन, पूल्लिंग

आजकल हमारा देश प्रगति के मार्ग पर बढ़ रहा है। का पद परिचय

आजकल: अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक|

हमारा: सर्वनाम , उतम पुरुषवाचक, बहुवाचक, पुलिंग|

देश: संज्ञा , व्यक्तिवाचक, पुलिंग, एकवचन|

बढ़ रहा है: क्रिया , अकमर्क क्रिया , पुलिंग, एकवचन|

वह नित्य घूमने जाता है। पद परिचय  

वह - सार्वनामिक विशेषण,

नित्य- कालवाचक क्रियाविशेषण अव्यय

जल्दी का पद परिचय  

जल्दी - अव्यय, कालवाचक, क्रिया विशेषण.  

मिट्टी का पद परिचय

मिट्टी - जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग।

तरस का पद परिचय

तरस - संज्ञा , भाववाचक, एकवचन, पूल्लिंग / स्त्रिलिंग

ताजमहल का पद परिचय =

ताजमहल = व्यक्तिवाचक संज्ञा , एकवचन , पुल्लिंग , कर्म कारक.

आज का पद परिचय

आज  = कालवाचक क्रिया विशेषण|

शाबाश पद का पद परिचय

शाबाश = अव्यय , विस्मयादिबोधक –   – अव्यय,   हर्ष सूचक |

नहीं का पद परिचय  

नहीं – क्रिया-विशेषण (नकारात्मक )

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2810488

निम्नलिखित पदों के परिचय दीजिए-

1. "इस" संसार में सत्य की सदा "जीत" होती है।

2. "परिश्रम" के बिना "धन" प्राप्त नहीं होता।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

https://brainly.in/question/2810451

संसार में दुश्मन कोई नही | चंचल मन ही आपका दुश्मन है

give the pad parichay of "दुश्मन" , "नही" "आपका"

Similar questions