Hindi, asked by modi7260, 10 months ago

50 points ☺️

Hi brainly users,

Here is your today's question :-

हिन्दी की प्रथम कहानी किसे माना जाता है ।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

Answer...!!!!

सैयद इंशाअल्लाह खाँ की 'रानी केतकी की कहानी' ...❤

Answered by tanisha3862
1

Answer:

हिंदी की पहली कहानी की बात करें तो सबसे पहले ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ कहानी याद आ जाती है। जिसे 1901 में छत्तीसगढ़ के प्रथम पत्रकार माधव राव सप्रे ने लिखा था। इस कहानी को उन्होंने अपनी मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ मित्र में प्रकाशित किया था। सर्वप्रथम प्रकाशित होने के कारण इस कहानी को हिंदी की पहली कहानी का श्रेय मिल गया। लेकिन कई विद्वानों के मुताबिक ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ सर्वप्रथम कहानी नहीं है।हिंदी की पहली कहानी कौन सी थी यह तो आज भी चर्चा का विषय है। दरअसल, आज तक विद्वानों के बीच किसी कहानी को सर्वप्रथम घोषित करने का मतभेद खत्म नहीं हुआ है। सर्वप्रथम कहानी मानी जाने वाली सूची में बहुत सी कहानियां शामिल है। जैसे 1803 में लिखी गयी सैयद इंशाअल्लाह खाँ की ‘रानी केतकी की कहानी’, 19 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में लिखी गयी राजा शिवप्रसाद सितारे हिंद की ‘राजा भोज का सपना’, सन 1900 में लिखी गयी किशोरी लाल गोस्वामी की ‘इन्दुमती’, 1901 में लिखी गयी माधवराव सप्रे की ‘एक टोकरी भर मिट्टी’, 1903 में लिखी गयी आचार्य रामचंद्र शुक्ल की ‘ग्यारह वर्ष का समय’ और 1907 में आयी बंग महिला की ‘दुलाई वाली’ कहानी आदि। इन सब कहानियों को हिंदी की प्रथम कहानी माना जाता है।

Similar questions
Math, 5 months ago