Hindi, asked by eli6s6yPomsubradana, 1 year ago

5s cleanliness slogans in hindi

Answers

Answered by neelimashorewala
3
1. सफाई रखना सभ्य होने की निशानी है.
२. साफ़ शहर, हरा-भरा शहर - सबका सपना 
3. स्वार्थी नहीं, सफाईपसंद बनें.
4. सफाई एक ऐसी अच्छी आदत है, जिसे कम ही लोग अपनाते हैं.
5. हर किसी का हो सपना, स्वच्छ देश हो अपना.
Answered by bhatiamona
2

               स्वच्छता के नारे हिंदी में

स्वच्छता नाम  से ही पता लग रह है स्वच्छता का अर्थ होता है हमारे शरीर, मन और हमारे चारों तरफ की चीजों को साफ करना और खुद भी स्वच्छ रहना |

  1. स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनाओ, अपने घर को सुंदर बनाओ।
  2. स्वच्छ और स्वस्थ होगा,  तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया|
  3. गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ|  
  4. कदम से कदम मिलाना है , भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाना है |
  5. नहीं चलेगा नहीं चलेगा, गंदगी का ढेर अब नहीं रहेगा, स्वच्छ और सुंदर बनेगा हमारा देश|  

Similar questions