Hindi, asked by shritilakra7950, 3 months ago

6. बाबा भारती का निवासस्थान कहाँ था?​

Answers

Answered by FFgamingYT
3

Answer:

Baba bharati ka niwassthan Dholbazza mein tha .

Please mark me as the brainliest.

Answered by vikasbarman272
0

बाबा भारती का निवास स्थान गांव से बाहर था।

  • बाबा भारती एक छोटे से मंदिर में रहा करते थे। बाबा भारती वहां ही भगवान का स्मरण (भजन) करते थे।
  • बाबा भारती के पास एक घोड़ा था जिसका नाम सुलतान था। वह उससे बहुत प्रेम करते थे। बाबा भारती स्वयं ही सुलतान को दाना खिलाते थे।
  • सुलतान के बिना बाबा भारती का जीवित रहना मुश्किल (असम्भव) सा था।
  • बाबा भारती का घोड़ा बड़ा ही सुन्दर, बड़ा ही बलवान था। सुलतान जैसा घोड़ा पूरे इलाके में नहीं था। बाबा उसे प्रेम से सुल्तान कहकर पुकारा करते थे । स्वयं बाबा भारती अपने हाथों से उसे खरहरा करते थे।
  • परंतु बाबा भारती के मन में एक डर था। वह डाकू खड़क सिंह बाबा भारती से कहा था, कि बाबा जी मैं यह घोड़ा आपके पास ना रहने दूंगा । मैं इसे ले जाऊंगा। यह सुनकर बाबा भारती के मन में डर समा गया था।

For more questions

https://brainly.in/question/50515623

https://brainly.in/question/39803152

#SPJ3

Similar questions