Hindi, asked by babuaanser46, 6 months ago

6.
घर
उपवन
मंदिर
- कचहरी
(ख) अपनी मजबूरी और अनाडीपन पर किसे क्रोध आ रहा था?
किसनू
श्रीधर
(ग) लेखक सहमी-सहमी निगाहों से किसे देखने लगा?
श्रीधर को
माँ को
मौसी को
लेखक
दादी को
उचित उत्तर पर सही (/) का निशान लगाइए-
(क) पिताजी सारा दिन कहाँ रहते थे?​

Answers

Answered by shishir303
1

(ख) अपनी मजबूरी और अनाडीपन पर किसे क्रोध आ रहा था?

➲ लेखक को

✎... ‘पौधे के पंख’ पाठ में लेखक को अपनी मजबूरी और अनाड़ीपन पर क्रोध आ रहा था, क्योंकि वो गेंद जैसा सामान्य खेल तक नही खेल सकता था, क्योंकि उसके घर के बड़े उसे कोई खेल खेलने को बाहर नही जाने देते थे, इस कारण वो किसी भी तरह के खेल नही सीख पाया और दब्बू बन कर रहा गया।

(ग) लेखक सहमी-सहमी निगाहों से किसे देखने लगा?

➲ श्रीधर को

✎... जब लेखक से श्रीधर ने उससे कहा कि मुझे शहर घुमा लाओं तो लेखक श्रीधर को सहमी-सहमी निगाहों से श्रीधर को देखने लगा,क्योंकि लेखक को उसके पिताजी घर से बाहर कदम नही रखने देते थे थे। अकेले बाहर जाने की बात तो वह सोच ही नही सकता।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

1.  अगर लेखक श्रीधर के साथ घूमने चला जाता तो क्या होता?

2. यदि श्रीधर लेखक के घर न आता तो क्या होता?

https://brainly.in/question/21478385  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by alhatsangram19
0

don't know, don't know, don't know

Similar questions