Hindi, asked by kumaranil89990, 7 months ago


(6) किस स्कीम तहत गांवों क्षेत्र की औरतों के लिए स्वै? के मौके दिए जाते है?​

Answers

Answered by ratni27
1

क्वेश्चन ठीक से लिखिए क्वेश्चन समझ में नहीं आ रहा है

Answered by Pushpmala
1

Answer:

समाजभलाई मंच द्वारा गांव कातरों में महिलाओं लड़कियों को आत्म निर्भर करने के लिए मुफ्त सिलाई सेंटर की शुरूआत की गई। सोसवा पंजाब के आर्थिक सहयोग से शुरू किए गए इस सेंटर के बारे में संस्था के प्रमुख रजिंदरजीत सिंह कालाबूला ने बताया कि महिलाओं को हुनरमंद करके स्वै निर्भर करना संस्था का मुख्य मकसद है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत इस सेंटर की महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उनके लिए रोजगार का प्रबंध भी किया जाएगा उन्हें फ्री सिलाई मशीनें भी दी जाएंगी। संस्था द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम के तहत कन्या भू्रण हत्या के विरुद्ध जागरूकता मुहिम, बाल मजदूरी के खिलाफ बचपन बचाओ आंदोलन, सेहत शिक्षा वातावरण की संभाल के लिए भी मुहिम चलाई जा रही है। सरपंच मनजतिंदर कौर कातरों ने समाज भलाई मंच के इस काम की सराहना करते हुए शिक्षार्थियों को इस सेंटर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस मौके संस्था के सुपरवाइजर चरनजीत कौर, सेंटर इंचार्ज कुलविंदर कौर टिब्बा, सर्बजीत सिंह मौजूद थे।

Similar questions