6.
निम्नलिखित अवतरणों में से किसी एक का संक्षेपण कीजिए :
(i)
अंग्रेजी पढ़ना खराब नहीं है, पर अंग्रेजी पढ़कर अंग्रेज हो जाना खराब है । अंग्रेजी पढ़कर
अपने देश को, अपनी भाषा को, अपनी संस्कृति को भूल जाना खराब है । यह बात में
इसलिए कह रहा हूँ कि आज के अधिकतर अंग्रेजी पढ़े-लिखे सज्जन अपने देश के प्रत्येक
व्यक्ति को हीन दृष्टि से देखते हैं, उसकी आलोचना करते हैं और उसे अपनाने में अपनी
मानहानि समझते हैं । पर्व को ही लीजिए । पढ़े लिखे लोग कहते हैं कि यह स्त्रियों का ढोंग
है । यह पंडितों का पोंगा है । वे कहते हैं, पर्व बेकार हैं । ये फिजूलखर्ची के साधन हैं
।
डॉक्टर ग्रियर्सन के अनुसार - बुद्धदेव के भारत में सबसे बड़े लोकनायक तुलसीदास थे । ये
असाधारण प्रतिभा लेकर उत्पन्न हुए थे । जिस युग में इनका जन्म हुआ था, उस युग
के
समाज के सामने कोई ऊँचा आदर्श नहीं था । समाज के उच्च स्तर के लोग विलासिता के
पंक में उसी तरह मग्न थे, जिस प्रकार कुछ वर्ष पूर्व सूरदास ने देखा था । निचले स्तर के
पुरुष और स्त्री दरिद्र, अशिक्षित और रोगग्रस्त थे । बैरागी हो जाना मामूली बात थी
जिसके घर की सम्पत्ति नष्ट हो गई या स्त्री मर गई, संसार में कोई आकर्षण नहीं रहा, वह
।
तुरन्त संन्यासी हो गया ।
Answers
Answered by
0
अवतरण का शीर्षक : भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति
इस अवतरण में लेखक ने उन लोगो पर व्यंग्य किया है जो अपने देश मे रहकर अपने ही देश के अपनी ही भाषा आलोचना करते है और लोगो की निंदा करते हैं। लेखक ने कहा हैं कि हमे अपनी सभ्यता, संस्कृति और भाषा को गौण नही मानना चाहिए । अपनी भाषा और संस्कृति को गौण समझकर दूसरे का अन्धानुकरण करना हमारी सबसे बड़ी भूल है। यही कारण है कि आजकल के जमाने के अंग्रेजी पढ़े-लिखे लोग प्रायः अपनी ही संस्कृति को हीन दृष्टि से देखते हैं । और दो शब्द अंग्रेजी के बोलकर स्वयं की महानता सिद्ध करना चाहते हैं। जो उनकी सबसे बडी भूल हैं । देश के प्रति ऐसे व्यवहार पर लेखक ने कड़ा प्रहार किया है ।
For more questions
https://brainly.in/question/8335883
https://brainly.in/question/25783963
#SPJ1
Similar questions