Hindi, asked by rajkumarsao19, 4 months ago

6. रचनात्मक
'जीवन में मस्ती' विषय पर एक अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by vanshchoudhary99
9

Explanation:

जीवन में मस्ती विषय पर अनुच्छेद :

जीवन में मस्ती भी अति आवश्यक है, परंतु हद से ज्यादा मस्ती हमारे लिए समस्या उत्पन्न सकती है। यदि मस्ती केवल अपनी सीमा में ही की जाए तभी वह अच्छी लगती है।

मस्ती के बिना जीवन यापन करना असंभव सा ही है।

जैसे खेलकूद के द्वारा की गई मस्ती, हंसी मजाक द्वारा की गई मस्ती आदि।

मस्ती करते समय हमें यह ज्ञात होना चाहिए कि हमारी के कारण किसी दूसरे को हानि ना पहुंच पाए। केवल अपने मज़े के लिए की गई मस्ती समस्या उत्पन्न कर सकती है।

ऐसी मस्ती जिसमें केवल आपको ही नहीं बाकियों को भी आनंद आए।

बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए यह अति आवश्यक है परंतु हद से ज्यादा की गई मस्ती उनके स्वभाव में परिवर्तन भी ला सकती है तथा उन्हें बिगाड़ भी सकती है।

मस्ती करने से उसे करने वाले का ही नहीं बल्कि सामने वाले का भी मन फ्रेश हो जाता है।

Answered by prathajha
0

Explanation:

fgv4ttrec3f3eg5g6g6g6h6y the the the the the try to the you tube you think JJ 256jhtvhth6 has Jenny Jenny egg the

ta the

Similar questions