6. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल में कौन-सी कमियाँ हैं ?
Answers
Answer:
रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियां , दोष या सीमाएं
रदरफोर्ड के मॉडल में कुछ कमियां रही जिसे समझाने में वे असमर्थ रहे , वे कमियां निम्न है –
रदरफोर्ड ने बताया कि इलेक्ट्रॉन , नाभिक के चारों ओर चक्कर लगाते रहते है , अगर ऐसा होता है तो इससे परमाणु के स्थायित्व को नहीं समझाया जा सकता। क्यूंकि यदि इलेक्ट्रॉन वृत्तिय कक्षाओं में चक्कर लगा रहा है तो विद्युत चुम्बकत्व के सिद्धांत के आधार पर इलेक्ट्रॉन चक्कर लगाते हुए ऊर्जा का उत्सर्जन करेगा और अंततः इलेक्ट्रॉन की ऊर्जा खत्म हो जाएगी जिससे इलेक्ट्रॉन नाभिक में गिर जायेगा , लेकिन ऐसा संभव नहीं है , इस बात को रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल द्वारा नहीं समझाया जा सकता है।
नाभिक के चारों ओर इलेक्ट्रॉन का वितरण किस प्रकार से होता है , यह भी इसमें नहीं समझाया गया।
रदरफोर्ड के इस परमाणु मॉडल के आधार पर परमाणु का स्पेक्ट्रम सतत होना चाहिए लेकिन व्यावहारिक रूप में परमाणु का स्पेक्ट्रम रेखीय होता है
i)how many electron exist in orbit. also no of orbit
ii)reason of discontinuous of line spectrum