Hindi, asked by VIKDON, 9 months ago

6. दो मित्रों के बीच पेड़ काटने को लेकर
संवाद लिखिए. (in hindi)​

Answers

Answered by Harshitachandak
24

Answer:

सुमित – यहाँ दिल्ली से तो जैसे हरियाली गायब ही हो गई है। सुमित – जलवायु परिवर्तन, बढ़ती गरमी, बाढ़ आना ये सब वनों के कटने के दुष्परिणाम हैं।

पुनीत – हमें लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा ताकि वनों की कटाई रुक सके।

सुमित – तुम्हारे इस अभियान में मैं और मेरे मित्र भी साथ देंगे।

Answered by franktheruler
7

दो मित्रों के बीच पेड़ काटने को लेकर

संवाद निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • पवन : अरे विपिन कैसे हो ? इतने दिन कहां थे ?
  • विपिन : ठीक हूं पवन , दरअसल पिछले दिनों हमारी बिल्डिंग के पीछे जो खाली जमीन है , वहां पेड़ लगे हुए थे, पिछले सप्ताह वहां पर कुछ कर्मचारी आकार पेड़ काटने लग गए और बोले कि यहां पर दूसरी बिल्डिंग बनाई जाएगी। हमारे आस पास के लोग इकट्ठे हो गए व सभी ने कहा कि यहां पर तो पार्क बनने वाला था। सभी ने कहा कि यह जमीन हम किसी को अपने कब्जे में नहीं लेने देंगे।
  • पवन : हैं, विपिन , आजकल जहां देखो वहां पर पेड़ काटकर बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई जा रही है। इन सबके खिलाफ हम सभी को आवाज उठानी चाहिए ।
  • विपिन : वहीं तो, पेड़ काटने से पर्यावरण की सुंदरता नष्ट होती है। प्रदूषण बढ़ता जा रहा है । हमने एक कंप्लेन भी सरकार को भेजी है। निवेदन की अर्जी भी भेजी है।
  • पवन : हां , बहुत अच्छा किया। अब मै चलता हूं। काम का समय हो गया है।
  • विपिन : ठीक है।

#SPJ2

Similar questions