6. धौलावीरा की खोज किस वर्ष हुई? A.1921 ई B.1922ई C.1955 ई D.1990 ई
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
➲ 1990 ईस्वी
⏩ धोलावीरा की वास्तविक खोज 1967-68 ईस्वी में जगतपति जोशी ने की थी, लेकिन इस पुरातत्विक स्थल का उत्खनन का कार्य सन 1990 में रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आरंभ हुआ था। धोलावीरा एक पुरातत्विक स्थल है, जिसका काल सिंधु घाटी सभ्यता का माना जाता है। यहाँ पर ईसा पूर्व 2650 से मानव के अस्तित्व के प्रमाण प्राप्त होते हैं, जो 2100 ईसापूर्व तक अस्तित्व मे रहा। बाद मे इसका पतन होना शुरु हो गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions