Social Sciences, asked by mohammadadnan35, 4 months ago

66.
श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र से है ?
(A) प्राथमिक क्षेत्र
(B) द्वितीयक क्षेत्र
(C) तृतीयक क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by innnu7733
5

Answer:

Muhammad bhai..... Yeh language samjh nhi aati mujhai

Answered by franktheruler
0

श्वेत क्रांति का संबंध अर्थव्यवस्था के प्राथमिक क्षेत्र से है

विकल्प ( A) सही है

  • श्वेत क्रांति का संबंध दूध के उत्पादन या दूध के व्यवसाय से है जो प्राथमिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। मत्स्य पालन, कृषि भी प्राथमिक क्षेत्र है। प्राथमिक क्षेत्रों में पृथ्वी के प्राकृतिक स्रोतों से कच्चे माल का उत्पादन किया जाता है।
  • विकल्प ( B ) द्वितीयक क्षेत्र गलत विकल्प है क्योंकि द्वितीयक क्षेत्र में कच्चे माल से तैयार माल बनाया जाता है । यह उद्योग में निर्मित होता है तथा द्वितीयक क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्र भी कहा जाता है।
  • विकल्प (C) तृतीयक क्षेत्र गलत है क्योंकि तृतीयक क्षेत्र में तैयार माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवहन द्वारा ले जाया जाता है। बैंकिंग , रेल, बस , परिवहन प्रणाली , वायुमार्ग आदि द्वितीयक क्षेत्र के उदाहरण हैं। तृतीयक क्षेत्र को सेवा क्षेत्र भी कहा जाता है।

#SPJ3

Similar questions