Hindi, asked by ak8908387, 28 days ago

7. अपने प्रधानाचार्य को कक्षा में देर से पहुंचने का कारण बताते हुए प्रार्थना पत्र लिखो:​

Answers

Answered by akumari5807788
2

सेवा में,

श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय,

आर्य पब्लिक स्कूल,

नई दिल्ली।

विषय : विद्यालय देर से आने के लिए क्षमायाचना

महोदय,

सविनय निवेदन है कि आज सुबह अचानक मेरे पिताजी की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा, जो अत्यावश्यक था, अतः मुझे । विद्यालय पहुँचने में देर हो गई। मैं हमेशा विद्यालय समय पर ही आता हूँ और सभी | नियमों के प्रति सतर्क रहता हूँ। आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे कक्षा में बैठने | की अनुमति प्रदान करने की कृपा करें।

19 मार्च, 2012

सधन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी छात्र

अंजली

कक्षा :

Similar questions