7.चिड़िया की बच्ची सेठ के दिए गए लालच में क्यों नहीं फंसती?
please write in hindi
Answers
Explanation:
सेठ लालच दे रहा था क्योंकि वह बहुत सुंदर चिड़िया थी और चिड़िया को पता था कि वह अपने घर में उसे सोने के पिंजरे में रखेगा इसलिए उसके लालच में नहीं आई चिड़िया को बंगले या पेड़ों का कोई लालच नहीं था उसे सिर्फ अपनी मां की याद आ रही थी वह अपनी मां के पास जाना चाहती थी एक बार सेठ के नौकर ने चिड़िया को पकड़ने की कोशिश की परंतु चिड़िया फट से उड़ गई वह चिड़िया अपनी मां के बारे में सोच रही थी और अपनी मां के पास ही रहना चाहती थी इसलिए चिड़िया सेठ के लालच में नहीं आई और वहां से उड़ गई ।
Answer:
एक माँ सभी के जीवन की पहली, सबसे महत्वपूर्ण और सबसे अच्छी दोस्त होती है क्योंकि कोई भी उसके जैसा सच्चा और वास्तविक नहीं हो सकता है। वह एक और एकमात्र व्यक्ति है जो हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारे साथ खड़ा रहता है। वह हमेशा अपने जीवन में किसी से भी ज्यादा परवाह करती है और हमसे प्यार करती है। follow the attachment