Hindi, asked by rahulmaurya23052002, 5 months ago

7. इस कविता में दीपक का संगी किसे कहा गया है ? *

1 point

Answers

Answered by shishir303
0

इस कविता में दीपक संगी ‘फूल’ को कहा है।

व्याख्या ⦂

✎... ‘जाग तुझको दूर है जाना’ कविता में कवयित्री महादेवी वर्मा ने दीपक का संगी फूल को कहा है। इस कविता के माध्यम से कवियत्री ने मानव को विपरीत परिस्थितियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा दी है। कवयित्री के अनुसार मनुष्य को आँधी-तूफान भूकंप की चिंता ना करते हुए और किसी भी तरह के मोह-माया बंधन मुक्त होकर, हर तरह के भोग-विलास का मोह छोड़ते हुए कठिनाइयों और कष्टों से जूझते हुए कर निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए।

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

Similar questions