Hindi, asked by SpnaKumariYadav, 3 months ago

7-क्रिया किसे कहते हैं।​


ManasJangid52: kuch toh hai

Answers

Answered by khansafoora2007
2

Answer:

जिन शब्दों से किसी कार्य का करना या होना व्यक्त हो उन्हें क्रिया कहते हैं। जैसे- रोया, खा रहा, जायेगा आदि। उदाहरणस्वरूप अगर एक वाक्य 'मैंने खाना खाया' देखा जाये तो इसमें क्रिया 'खाया' शब्द है। 'इसका नाम मोहन है' में क्रिया 'है' शब्द है।

Answered by amritamohanty1472
28

Answer:

प्र - क्रिया किसे कहते हैं ?

➦ जिन शब्दों से किसी काम को करने या होने का भाव उत्पत्र हो उसे क्रिया कहते हैं ।

अधिक जानकारी (More Info)

➠ कर्म के आधार पर क्रिया दो प्रकार के होते हैं ।

  • सकर्मक
  • अकर्मक

✏ जिस क्रिया का कर्म होता है उसे सकर्मक क्रिया कहते हैं ।

✏ जिस क्रियाओं के साथ कर्म ना हो उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं ।

 \underline {▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬}

❥ @amritamohanty1472

Similar questions