7 मारीच कौन था? उसने किसका भेष बनाया था?
Answers
Answered by
1
मारीच एक मायावी राक्षस था। उसके पिता का नाम सुंड एवं माता का नाम का ताड़का था। उसमे कंचन मृग यानि सोने के हिरण का भेष बनाया था।
मारीच रिश्ते में रावण लंका के राजा रावण का मामा लगता था। वह एक मायावी राक्षस था। जब राम सीता के साथ बनवास पर थे तो रावण सीता का हरण करना चाहता था। इसलिए उसने मारीच को सोने का हिरण का भेष रखने के लिए कहा, जिससे राम को भरमा सकें और सीता को अकेले पाकर रावण सीता का हरण कर सके। मारीच ने ऐसा ही किया और वह सोने के हिरण का भेष बनाकर सीता के सामने से गुजरा और सीता उसकी सुंदरता पर मोहित हो गयीं। तब वह श्रीराम से उस हिरन को पाने की जिद करने लगीं। इसलिये जब राम उस हिरन को पकड़ने दौड़े तो उनके पीछे लक्ष्मण गये तो सीता को अकेला पाकर रावण ने छल से सीता का हरण कर लिया।
Answered by
0
Answer:
marich is Mahaveer rakshas tha
Similar questions