7. निम्नलिखित संयुक्त वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए-
(क) हाथ पर चोट लगी थी इसलिए खेल न सका।
(ख) वह गाय सुरेश की है और बहुत दुधारू है।
(ग) वह दुबला-पतला था इसलिए भारी-भरकम सामान न उठा सका।
Answers
निम्नलिखित संयुक्त वाक्यों का सरल वाक्यों में रूपांतरण इस प्रकार होगा...
(क) हाथ पर चोट लगी थी इसलिए खेल न सका।
सरल वाक्य ➲ हाथ पर चोट लगने के कारण खेल न सका।
(ख) वह गाय सुरेश की है और बहुत दुधारू है।
➲ सुरेश की वह गाय बहुत दुधारू है।
(ग) वह दुबला-पतला था इसलिए भारी-भरकम सामान न उठा सका।
➲ दुबला पतला होने के कारण भारी-भरकम सामान न उठा सका।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
(क) उसने बहुत कोशिश की, परंतु वह पुरस्कार न जीत सका। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख) दूसरों की मदद करने वालों की सराहना होती है। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) जैसे ही उसने पुलिस को देखा, सीट बेल्ट बाँध ली। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
https://brainly.in/question/14993218
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
please make me brainlist