Hindi, asked by sonupainkra7520, 2 months ago

[7]
) स्वयं कविता रच लेने का आत्मविश्वास लेखक के मन में कैसे पैदा हुआ? 'जूझ'
कहानी के आधार पर लिखिए।​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ स्वयं कविता रच लेने का आत्मविश्वास लेखक के मन में कैसे पैदा हुआ?' जूझ' कहानी के आधार पर लिखिए।

✎... ‘जूझ’ कहानी में लेखक की पाठशाला में उसके मराठी के अध्यापक सौंदलगेकर थे। वह एक अच्छे कवि और वक्ता थे। उनका कविता पढ़ाने का तरीका अद्भुत था। लेखक जब भी उनके मुख से कविता सुनता तो उसे बेहद आनंद आता। धीरे-धीरे लेखक की कविता में रूचि बढ़ने लगी और उसके मन में स्वयं कविता रचने की भावना जागृत हुई।

लेखक नें पहले दूसरों की कविताओं को दूसरे रूप में गाना आरंभ किया। इस तरह उसके अंदर आत्मविश्वास जगा। जब वह कविता पाठन में निपुण हो जाता है, तब वह स्वयं की कविता रचना आरंभ करने लगता है। धीरे-धीरे अभ्यास करते करते वह एक अच्छा कवि बन जाता है और उसके मन के अंदर का डर निकल जाता है। लेखक को कविता रचने का आत्मविश्वास अपने मराठी के अध्यापक सौंदलगेकर की बातों से ही प्राप्त हुआ था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○    

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼  

"जूझ" पाठ के पात्र 'दत्ताजी राव देसाई' ने लेखक के जीवन को कैसे प्रभावित किया? उदाहरण सहित उत्तर दीजिए।  

brainly.in/question/24883518  

आपके खयाल से पढाई - लिखाई के संबंध में लेखक और दत्ता जी राव का रवैया सही था या लेखक के पिता का ? तर्क सहित उत्तर दें।  

brainly.in/question/15411621    

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions