Hindi, asked by rani94467, 1 month ago

7. यह भवन उच्चतम है । इस वाक्य में विशेषण की अवस्था है
(अ) मूलावस्था
(ब) उत्तमावस्था
(स) उत्तरावस्था
(द) इनमें से कोई नहीं।​

Answers

Answered by pooranjat399
0

अ) मूलावस्था

is your answer

Answered by tiwariakdi
0

Answer:

इस वाक्य में विशेषण की अवस्था है - उत्तरावस्था

Explanation:

यह भवन उच्चतम है

जैसा की हम जानते हैं की उच्चतम शब्द उत्तरावस्था में है। यह शब्द हमें मेघना के अंक की विशेषता बता रहा है। यहां उच्चतम शब्द का प्रयोग करके कक्षा के सभी विद्यार्थियों के अंकों की तुलना की गयी है जिसमे मेघना के सबसे ज़्यादा अंक हैं। अतः यह तुलनबोधक विशेषण की मूलावस्था कहलाएगी

मूलावस्था -   इसमें विशेषणों का सामान्य प्रयोग होता है । यहाँ किसी के साथ तुलना नही की जाती ।

  • जैसे – राम एक वीर बालक है ।
  • सीता एक सुन्दर कन्या हैं ।

उत्तरावस्था - इसमें दो वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना करके एक की न्युनता अथवा अधिकता बतलाई जाती हैं ।

  • जैसे - राम श्याम से अधिक वीर है ।
  • सीता गीता से सुन्दर है ।

.उत्तमावस्था - इसमें दो से अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों की तुलना की जाती हैं । उनमें एक की दूसरी सब वस्तुओं या व्यक्तियों से न्युनता या अधिकता बतलाई जाती हैं ।

  • जैसे - राम सबसे वीर हैं ।
  • सीता कक्षा में सुन्दरतम हैं ।

Find more like this here:

https://brainly.in/question/33140064

#SPJ3

Similar questions