Hindi, asked by prithvi2931, 10 months ago

70 नए शब्द लिखिए और वाक्य बनाए

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

अच्छा, अब्बा, दीदी समेत 70 भारतीय शब्दों को वैश्विक पहचान मिली है। प्रतिष्ठित अंग्रेजी की डिक्शनरी ऑक्सफर्ड में हिंदी, उर्दू, तमिल, तेलुगु और गुजराती के शब्दों को जगह दी गई है। डिक्श्नरी में बापू, बड़ा दिन, बच्चा, सूर्य नमस्कार सहित कुल 700 शब्द जोड़े गए हैं। यह अपने आप में दिलचस्प है कि कुछ शब्द दो भाषाओं के संयोग से बने हैं।

ऑक्सफर्ड इंगलिश डिक्शनरी (ओईडी) ने कुछ ऐसे शब्दों को भी अपनी डिक्शनरी में जगह दी है जो हिंदी, मराठी, बंगाली, पंजाबी, तमिल, तेलगु अथवा उर्दू आदि भाषाओं को मिलाकर बनाए गए हैं। ऑक्सफर्ड इंग्लिश डिक्शनरी की विश्व अंग्रेजी संपादक डेनिका सालाजार द्वारा इस संदर्भ में लिखे गए लेख के अनुसार उदाहरण के लिए उर्दू के नमकीन का इस्तेमाल हिंदी में भी समान रूप से किया जाता है, जबकि मिर्च-मसाला का व्यापक प्रयोग मसालों के पाउडर अथवा मिश्रण के लिए होता है। हालांकि हिंदी में मिर्च और काली मिर्च दो अलग-अलग मसाले हैं। इसमें मिर्च शब्द हिंदी से लिया गया है, जबकि मसाला उर्दू भाषा से आया है। उन्होंने कहा कि नए शामिल किए गए शब्द पूरी तरह से भारतीय नहीं हैं, बल्कि ये नए शब्द भारतीय-नुमा हैं। जैसे अंग्रेज यहां से जाते समय एक व्यंजन टिक्का-मसाला अपने साथ ले गए। आमतौर पर यह भुने हुए मांस का मसालेदार टुकड़ा होता है, लेकिन अब यह शब्द ब्रिटेन के दक्षिण भारतीय रेस्त्रां में भी पयार्प्त रूप से प्रचलन में आ गया है। उर्दू और हिंदी के संयोजन से दादागिरी शब्द बना है। हालांकि हिंदी में दादा रिश्ते-नाते के संदर्भ में प्रयुक्त होता है, लेकिन इसके साथ गिरी जोड़ देने से यह गुंडा या गिरोह के सरगना का अर्थ ध्वनित करता है। भारतीय भाषाओं के ये नए 70 शब्द संस्कृति, खाने-पीने या रिश्ते-नातों से लिए गए हैं।

Similar questions