Math, asked by maahira17, 1 year ago

7m त्रिज्या और 3 m ऊँचाई वाला एक बंद बेलनाकार टैंक किसी धातु की एक चादर से बना हुआ है। उसे बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा ज्ञात कीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
9

Answer:

बेलनाकार टैंक को बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा 440 m² है।

Step-by-step explanation:

दिया है :  

बेलनाकार टैंक की त्रिज्या, r = 7m

बेलनाकार टैंक की ऊँचाई,  (h) = 3m

 

बेलनाकार टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr(h+r)

= 2 × (22/7) ×7(3 + 7)

= 44 × 10

= 440 m²

बेलनाकार टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल = 440 m²

अतः ,बेलनाकार टैंक को बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा 440 m² है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

रूखसार ने 1 m \times 2 m \times 1.5 m माप वाली एक पेटी को बाहर से पेंट किया। यदि उसने पेटी के तल के अतिरिक्त उसे सभी जगह से पेंट किया हो तो ज्ञात कीजिए कि उसने कितने पृष्ठीय क्षेत्रफल को पेंट किया।  

https://brainly.in/question/11112011

डैनियल एक ऐसे घनाभाकार कमरे की दीवारों और छत को पेंट कर रहा है जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमश: 15 m, 10 m एवं 7m हैं। पेंट की प्रत्येक कैन की सहायता से 100 m^2 क्षेत्रफल को पेंट किया जा सकता है। तो उस कमरे के लिए उसे पेंट की कितनी कैनों की आवश्यकता होगी?

https://brainly.in/question/10766851

Similar questions