7m त्रिज्या और 3 m ऊँचाई वाला एक बंद बेलनाकार टैंक किसी धातु की एक चादर से बना हुआ है। उसे बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा ज्ञात कीजिए।
Answers
Answer:
बेलनाकार टैंक को बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा 440 m² है।
Step-by-step explanation:
दिया है :
बेलनाकार टैंक की त्रिज्या, r = 7m
बेलनाकार टैंक की ऊँचाई, (h) = 3m
बेलनाकार टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल = 2πr(h+r)
= 2 × (22/7) ×7(3 + 7)
= 44 × 10
= 440 m²
बेलनाकार टैंक का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल = 440 m²
अतः ,बेलनाकार टैंक को बनाने के लिए वांछित धातु की चादर की मात्रा 440 m² है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
रूखसार ने 1 m 2 m 1.5 m माप वाली एक पेटी को बाहर से पेंट किया। यदि उसने पेटी के तल के अतिरिक्त उसे सभी जगह से पेंट किया हो तो ज्ञात कीजिए कि उसने कितने पृष्ठीय क्षेत्रफल को पेंट किया।
https://brainly.in/question/11112011
डैनियल एक ऐसे घनाभाकार कमरे की दीवारों और छत को पेंट कर रहा है जिसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमश: 15 m, 10 m एवं 7m हैं। पेंट की प्रत्येक कैन की सहायता से 100 क्षेत्रफल को पेंट किया जा सकता है। तो उस कमरे के लिए उसे पेंट की कितनी कैनों की आवश्यकता होगी?
https://brainly.in/question/10766851