Hindi, asked by sara022, 1 year ago

8-10 lines on Independence Day in hindi

Attachments:

Answers

Answered by Anonymous
8
Well Heyy Sara !
_______________________________________________________________
Essay :

@
जिस देश में चंद्रशेखर, भगत सिंह, राजगुरू, सुभाष चन्द्र, खुदिराम बोस, रामप्रसाद बिस्मिल जैसे क्रान्तिकारी तथा गाँधी, तिलक, पटेल, नेहरु, जैसे देशभकत मौजूद हों उस देश को गुलाम कौन रख सकता था।

@ये आजादी हमें उपहार में नही मिली है। वंदे मातरम् और इंकलाब जिंदाबाद की गर्जना करते हुए अनेक वीर देशभक्त फांसी के फंदे पर झूल गए।

@13 अप्रैल 1919 को जलियाँवाला हत्याकांड, वो रक्त रंजित भूमि आज भी देश-भक्त नर-नारियों के बलिदान की गवाही दे रही है।

@अनेक क्रांतिकारियों और देशभक्तों के प्रयास तथा बलिदान से आजादी की गौरव गाथा लिखी गई है। यदि बीज को भी धरती में दबा दें तो वो धूप तथा हवा की चाहत में धरती से बाहर आ जाता है क्योंकि स्वतंत्रता जीवन का वरदान है।

@व्यक्ति को पराधीनता में चाहे कितना भी सुख प्राप्त हो किन्तु उसे वो आन्नद नही मिलता जो स्वतंत्रता में कष्ट उठाने पर भी मिल जाता है।

@व्यक्ति को पराधीनता में चाहे कितना भी सुख प्राप्त हो किन्तु उसे वो आन्नद नही मिलता जो स्वतंत्रता में कष्ट उठाने पर भी मिल जाता है।

@हम सभी को जिसका ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए किन्तु क्या आज हम 66 वर्षों बाद भी आजादी की वास्तिवकता को समझकर उसका सम्मान कर रहे है? आलम तो ये है कि यदि स्कूलों तथा सरकारी दफ्तरों में 15 अगस्त न मनाया जाए और उस दिन छुट्टी न की जाए तो लोगों को याद भी न रहे कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय त्योहार है जो हमारी जिंदगी के सबसे अहम् दिनों में से एक है ।

@एक सर्वे के अनुसार ये पता चला कि आज के युवा को स्वतंत्रता के बारे में सबसे ज्यादा जानकारी फिल्मों के माध्यम से मिलती है और दूसरे नम्बर पर स्कूल की किताबों से जिसे सिर्फ मनोरंजन या जानकारी ही समझता है।

@उसकी अहमियत को समझने में सक्षम नही है। ट्विटर और फेसबुक पर खुद को अपडेट करके और आर्थिक आजादी को ही वास्तिक आजादी समझ रहा है। वेलेंटाइन डे को स्वतंत्रता दिवस से भी बङे पर्व के रूप में मनाया जा रहा है।
_____________________________________________________________

Annabelle1056: nice answer
Annamika: thankyou
Answered by XxxRAJxxX
1

1 .आज ही के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था |

2. स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में राजकीय अवकाश होता हैं |

3. इस अवसर पर स्कूल, कॉलेज व सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता हैं |

4. 15 अगस्त के दिन अमर शहीदों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती हैं |

5. राष्ट्रीय स्तर पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी दिल्ली में होता हैं |

6. स्वतंत्रता दिवस हमारा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय त्योहार हैं |

7. देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता हैं |

8. स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण, कविता, शायरी, नाटक प्रस्तुत किये जाते हैं |

9. पन्द्रह अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व हमारी आने वाली पीढियों में देशभक्ति के भावों को जागृत करती हैं |

10. देश के नाम प्रधानमन्त्री के सम्बोधन इस दिन का अहम कार्यक्रम होता हैं, जिसमें प्रत्येक देशवासी के लिए अच्छा संदेश होता हैं |

Similar questions