Hindi, asked by devimenka245, 9 months ago

8. आर्थिक सहायता पाने के लिए अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए​

Answers

Answered by khushigupta5005
8

\huge\bold\star\red{Answer}

आर्थिक सहायता के लिए प्रिंसिपल को पत्र :

सेवा में,

प्रिंसिपल (प्रधानाचार्य जी),

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,

दिनांक-3-09-2019

विषय - आर्थिक सहायता के लिए प्रिंसिपल को पत्र

सेवा में,

महोदया जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल के दसवीं क्क्षा ‘ए’ का छात्र हूं| मेरा नाम रोनित गुप्ता है| मेरे पिताजी सरकारी दफ्तर में चपरासी है। उनकी मासिक आय बहुत कम है। हम पांच भाई-बहन हैं अतः घर का खर्च बड़ी ही कठिनाई से चल पा रहा है। पिताजी के सिवा आय का और कोई साधन नहीं है ।इन परिस्थितियों के कारण मेरा पढ़ाई कर पाना असंभव हो गया है। मैं अब तक सभी कक्षाओं में प्रथम आता रहा हूँ ।

खेल एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं में भी कई पुरूष्कार ले चुका हूँ । मैं आगे भी प्रथम आऊंगा| अत: आप से प्रार्थना है कि मेरे परिवार की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए मुझे विद्यालय की ओर से आप मुझे पुस्तकें व वर्दी और मेरी फ़ीस माफ़ करके मेरी आर्थिक सहायता करने की कृपा करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद सहित,

रोनित गुप्ता ,

दसवीं क्क्षा ‘ए’

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬☺

Similar questions