Social Sciences, asked by priyanshukumar6246, 8 months ago

8.. भारत में पवन ऊर्जा का विशाल केन्द्र कहाँ
स्थित है ?
(क) उत्तराखण्ड
(ख) तमिलनाडु
(ग) हिमाचल प्रदेश
(घ) राजस्थान।
1​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ (ख) तमिलनाडु

व्याख्या :

भारत में पवन ऊर्जा का विशाल केन्द्र तमिलनाडु में स्थित है।

भारत में तमिलनाडु में पवन ऊर्जा का जो केंद्र स्थित है, वह पूरे देश में पवन ऊर्जा उत्पादन करने के मामले में सबसे अग्रणी है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मार्च 2010 के अंत तक इसकी पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता 4889 मेगावाट हो चुकी थी। पवन ऊर्जा का यह केंद्र तमिलनाडु के अरलवाईमोड़ी के पास पुप्पंदल गाँव में स्थित है। तमिलनाडु के बाद  सबसे अधिक पवन ऊर्जा उत्पादन का केंद्र महाराष्ट्र में स्थित है। उसके बाद गुजरात कर्नाटक और राजस्थान राज्यों का नंबर आता है।

Similar questions