Hindi, asked by msseemarai1981, 1 month ago

8. किसी एक लोकनृत्य का चित्र बनाएँ और उससे संबंधित एक अनुच्छेद लिखेंI

Answers

Answered by Deletaccount
1

Answer:

लोकगीत लोक के गीत हैं। जिन्हें कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि पूरा लोक समाज अपनाता है। सामान्यतः लोक में प्रचलित, लोक द्वारा रचित एवं लोक के लिए लिखे गए गीतों को लोकगीत कहा जा सकता है। लोकगीतों का रचनाकार अपने व्यक्तित्व को लोक समर्पित कर देता है। शास्त्रीय नियमों की विशेष परवाह न करके सामान्य लोकव्यवहार के उपयोग में लाने के लिए मानव अपने आनन्द की तरंग में जो छन्दोबद्ध वाणी सहज उद्भूत करता हॅ, वही लोकगीत है।[1]

इस प्रकार लोकगीत शब्द का अर्थ हॅ-

१- लोक में प्रचलित गीत

२- लोक-रचित गीत

३- लोक-विषयक गीत

please mark as brainlist and give me thank

Answered by Anonymous
1

भांगड़ा - पंजाब का लोक नृत्य

भांगड़ा लोक नृत्य और संगीत के कई रूपों को संदर्भित करता है जो भारत के पंजाब क्षेत्र में उत्पन्न हुए थे। यह नृत्य आम तौर पर वैसाखी उत्सव के दौरान किया जाता है जो फसल की कटाई का जश्न मनाता है। भांगड़ा में बहुत ऊर्जावान और जीवंत स्वर है और नृत्य भी उतना ही जीवंत है। त्योहार बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है और नर और मादा नर्तकियों द्वारा पहने जाने वाले कपड़े एक दूसरे से काफी अलग होते हैं, हालांकि दोनों खुशी के उत्सव का प्रतिबिंब होते हैं।

Attachments:
Similar questions
Math, 25 days ago