Hindi, asked by suryaminton2, 6 months ago

8. निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
"घर में विधवा रही पतोहू,
लछमी थी, यद्यपि पति घातिन,
पकड़ मँगाया कोतवाल ने,
डूड कुएँ में मरी एक दिन ।
खैर, पैर की जूती, जोरू,
न सही एक, दूसरी आती,
पर जवान लडके की सुध कर
साँप लोटते, फटती छाती।
(क) किसान की बहू को 'लछमी थी, यद्यपि पति घातिन' क्यों कहा गया है
(ख) इस कविता में मारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए-
(ग) काव्यांश में प्रयुक्त दोनो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
?​

Answers

Answered by anjaliuikey398
1

Explanation:

किसान की बहू को (लक्ष्मी थी )परंतु उसे पति घातिन कहा जाता है क्योंकि उसके पति की मृत्यु उससे पहले हो चुकी थी और आज भी कई स्थानों पर पति की पहले मृत्यु होने पर पत्नी को ही दोषी माना जाता है ।

2. पैर की जूती = नौकर , महत्व ना देना

वाक्य में प्रयोग =आज भी समाज स्त्री को अपने पैर की जूती। समझता है।

छाती फटना = ईर्ष्या

वाक्य में प्रयोग =मोहन की सफलता देख सोहन की छाती फट गई

Similar questions