Hindi, asked by premsinghnmh1, 6 months ago

8 निम्नलिखित में से किसी एक काव्यांश का संदर्भ-प्रसंग सहित भावार्थ लिखिये
ऊँचे कुल का जनमिया, जे करनी ऊँच न होई।
सुबरन कलस सुरा भरा साधू निंदा सोई ।।
अथवा
थल-थल में बसता है शिव ही,
भेद न कर क्या हिन्दू-मुसलमा।
ज्ञानी है तो स्वयं को जान,
वही है साहिब से पहचान।।​

Answers

Answered by 7503435560
6

Answer:

इस पंक्ति के द्वारा कबीर कहना चाहता है की ऊचे कुल मैं जन्म लेने से कोई व्यक्ति महान नही बनता उसे उसके कर्म ही महान बनाते हैं हिन्दू काशी की पूजा करते हैं मुसलमान काबे की दोनो राम -रहीम को मान्ते हैं जबकी यह भेद भाव हमारे द्वारा ही पैदा किया गया हैं

Similar questions