Hindi, asked by mohitbabowal, 8 months ago


8. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(क) ह्रस्व स्वर किसे कहते हैं?
(ख) व्यंजन किसे कहते हैं?
ग) सघोष वर्ण और अघोष वर्ण में अंतर स्पष्ट कीजिए।
(घ) अल्पप्राण और महाप्राण में अंतर स्पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by shankuntalamaurya024
3

(क) जिनके उच्चारण में कम से कम समय लगे, उसे हस्व

स्वर कहते हैं।

(ख) व्यंजन वर्ण को अंग्रेजी में consonent कहते हैं ।

(ग) जिन वर्णों के उच्चारण में नाथ की जगह केवल श्वास का उपयोग होता है, उसे अघोष वर्ण कहते हैं।

जिन वर्णों के उच्चारण में नाद का प्रयोग होता है, उसे सघोष वर्ण कहते हैं।

(घ) भाषा विज्ञान में महाप्राण व्यंजन वह व्यंजन होते हैं ,जिन्हें मुख से वायु प्रवाह के साथ बोला जाता है ,जैसे की ख , घ , झ और फ। अल्पप्राण व्यंजन वह व्यंजन होते हैं ,जिन्हें कम वायु प्रवाह से बोला जाता है ,जैसे कि क,ग,ज, और प। उन्हें महाप्राण व्यंजन कहते हैं।

Similar questions