Hindi, asked by asrafali8727, 4 months ago

8. निम्नलिखित वाक्यों में से अधिकरण कारक और संबंधकारक चिहनों को छाँटकर लिखिए -
क) बच्चे झूले पर चढ़ गए।​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में केवल एक वाक्य दिया है और उस वाक्य में अधिकरण कारक प्रकट हो रहा है।

बच्चे झूले पर चढ़ गए।

कारक ➲ अधिकरण कारक

✎...  अधिकरण कारक में संज्ञा को वो रूप होता है, जिसमें क्रिया के आधार का बोध प्रकट होता है अर्थात क्रिया किसी साधन के माध्यम से प्रकट होती है। ऊपर दिए गए वाक्य में ‘पर’ क्रिया का आधार है।

बच्चों द्वारा की गई क्रिया झूले के माध्यम से हो रही है, जिसके लिए ‘पर’ आधार प्रदर्शित कर रहा है, इसके लिए यहां पर अधिकरण कारक है।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

ऐ रमेश ! यहा आओ, इस वाक्य में कोनसा कारक है?

(A) कर्ता

(B) अधिकरण

(C) करण

(D) संबोधन

https://brainly.in/question/9156049  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions