Hindi, asked by pro4289, 11 months ago


(8) निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से. लिखिये:
१)जाने दे बेटी जी छोटा न कर​

Attachments:

Answers

Answered by aagarg2001
72

Answer:

जाने दे बेटी, जी छोटा न कर।

Answered by bhatiamona
3

निम्नलिखित वाक्य में यथास्थान उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य फिर से. लिखिये:

१) जाने दे बेटी जी छोटा न कर​

उचित विराम चिह्नों का प्रयोग करके वाक्य

जाने दे बेटी, जी छोटा न कर।

व्याख्या :

वाक्य लेखन की प्रक्रिया में शब्दों का बड़ा महत्व होता है। अल्प विराम, पूर्ण विराम, कोमा वाक्यों में इसलिए लगाए जाते हैं, ताकि शब्दों को अलग अलग स्पष्ट किया जा सके। दो शब्द एकदम पास पास होने पर यह स्पष्ट किया जा सके कि वे शब्द अलग अलग हैं और उनका अलग अलग अर्थ समझा जाए। उचित विराम चिह्नों के प्रयोग करके व्याकरणीय दृष्टि से वाक्य को सार्थकता मिलती है।

Similar questions