8. ठाकुरबारी का काम लोगों की आस्था और विश्वास की रक्षा
करना है, परंतु वहाँ के महंत व पुजारी धन लोलुपता के
चक्कर में अन्याय में साझीदार बनते हैं। उनकी इस लिप्सा
पर टिप्पणी करते हुए बचने के उपाय बताइए।
[CBSE 2014, 2016]
Answers
¿ ठाकुरबारी का काम लोगों की आस्था और विश्वास की रक्षा करना है, परंतु वहाँ के महंत व पुजारी धन लोलुपता के चक्कर में अन्याय में साझीदार बनते हैं। उनकी इस लिप्सा पर टिप्पणी करते हुए बचने के उपाय बताइए।
✎... ठाकुरबारी का काम लोगों की आस्था और विश्वास की रक्षा करना होता है, परंतु जब वहां के समय अथवा पुजारी धन के लालची बन जाते हैं और धन के लालच में अन्याय के साझीदार बन जाते हैं, तब उनकी इस प्रवृत्ति से बचने के लिए जनता को जागरूक होने की आवश्यकता है, उसके लिए निम्नलिखित उपाय आजमाए जा सकते हैं...
- आस्थावान जनता जिसकी अपने भगवान के प्रति आस्था है, वह आस्था में विवेक से भी कार्य ले और इतनी आस्थावान ना हो जाए कि ऐसे लालची महंत-पुजारी उसका दुरुपयोग करने लगे।
- जनता को चाहिए कि वह ऐसे ठाकुरबारी जैसे धार्मिक संस्थानों में अंधाधुंध धन का दान नहीं करें। बिना वजह अंधाधुंध दान का दान करने से उस धार्मिक स्थान आदि के संचालकों, पुजारियों आदि के मन में लालच का भाव उमड़ आता है और वह लोभी प्रवृत्ति के बन जाते हैं।
- जनता अपने विवेक का इस्तेमाल करें और ऐसे लोगों को पहचानने की कोशिश करें जो संत पुजारी की आड़ में उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रहे हैं।
- जनता का बहुत अधिक धार्मिक होना या अंधविश्वासी होना ऐसे पाखंडी लोगों की राह आसान करता है और वह इसी का फायदा उठाते हुए अपनी लोभी प्रवृत्ति की पूर्ति करते हैं।
- जनता शिक्षित हो और जागरूक बने ताकि वह आस्था और अंधविश्वास के बीच के फर्क को समझ सके।
- धार्मिक स्थानों में अंधाधुंध देने की अपेक्षा जनता ऐसी सामाजिक संस्थाओं में दान देने का प्रयत्न करें। जहां दीन दुखियों की सेवा की जाती हो। कहते हैं कि दरिद्र व्यक्ति में ही भगवान का वास होता है, इसलिए दीन-दुखियों, असहाय, दरिद्रों की सेवा करना ही भगवान की सच्ची सेवा करने के समान है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी का अधिक विकास कैसे हुआ? ‘हरिहर काका’ कहानी के आधार अपने विचार लिखिए|
https://brainly.in/question/10880381
गाँव की ठाकुरबारी का वर्णन अपने शब्दों में कीजिये।
https://brainly.in/question/10990524
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○