87. उत्तम किस्म का चूना पत्थर राज्य में कहाँ मिलता है ?
(a) जयपुर-मकराना-खेतड़ी
(b) ब्यावर-अजमेर-पाली ।
(c) जोधपुर-सिरोही
(d) उदयपुर-डूंगरपुर
Answers
Answered by
0
b) ब्यावर-अजमेर-पाली ।
Answered by
0
87. उत्तम किस्म का चूना पत्थर राज्य में कहाँ मिलता है ?
➲ (b) ब्यावर-अजमेर-पाली ।
✎... उत्तम कोटि का चूना पत्थर राजस्थान में ब्यावर अजमेर पाली क्षेत्र में मिलता है। इस क्षेत्र में चूने का सर्वाधिक उत्पादन भी होता है। इसके अतिरिक्त जैसलमेर के सानू क्षेत्र में भी अच्छी किस्म का चूना पत्थर प्राप्त होता है। चूना पत्थर अवसादी चट्टानें होती हैं, जिसका उपयोग सीमेंट के निर्माण, इस्पात उद्योग तथा चीनी के परिशोधन आदि में किया जाता है। देश में चूना पत्थर के उत्पादन में राजस्थान के स्थान आंध्र प्रदेश के बाद द्वितीय है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions