8th class hindi chapter 19 किशोरों में दिन-प्रतिदिन नशीले पदार्थों का सेवन क्यों बढ़ता जा रहा hai
Answers
Answer:
नशे की चाह
Explanation:
और बड़ो का न रोकना
किशोरों में दिन-प्रतिदिन नशीले पदार्थों का सेवन क्यों बढ़ता जा रहा -
किशोरों के दिन प्रतिदिन नशीले पदार्थों का सेवन के बढ़ने ने निम्न कारण हैं
१. कभी कभी किसी के परिवार में अगर कोई भी सदस्य किसी भी प्रकार के कोई नशा करता हैं तो भी उस घर के बच्चे अर्थात किशोर भी नशा करना शिख जाते हैं |
२. कभी कभी किशोर गलत संगत में पड़ने के कारण भी नशा करना सीख जाते हैं और वो अपने छोटे भाई बहनो को भी नशे का आदि बना देते हैं |
३. कभी कभी किशोर अपने मित्र समूह में अपने आप को सर्वोत्तम दिखने को भी नशा करते है पहर वो उसके आदि हो जाते हैं |
अर्थात ऐसे बहुत से कारण है जिस वजह से किशोर नशा करने लगता है और वह अपने भविष्य अंधकार की और ले जाता हैं |
उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |
https://brainly.in/question/27162680
https://brainly.in/question/5652380
#SPJ2