Hindi, asked by himanshiyadav941, 1 month ago

9 अर्थ की दृष्टि से निम्नलिखित वाक्यों का रूपांतरण कोष्टक में अंकित निर्देश के अनुसार कीजिए-
(1) धोनी विश्व का सफलता कप्तान है।
(प्रश्नार्थक में
(ii) सचिन को कौन हरा पाया ?
(निषेधार्थक में
(ii) सहवाग सबसे आक्रामक बल्लेबाज है।
(इच्छार्थक में)
(iv) गौतम गंभीर ने बहुत जबरदस्त छक्का मारा।
(विस्मयादिबोधक में
(v) आज वर्षा के कारण मैच नहीं होगा।
(संदेहार्थक में)
(vi) सचिन एक-दो मैच और खेल कर दो शतक और जमा देगा। (संकेतवाचक में)
(vii) कभी-कभी मैच देखना चाहिए।
(आज्ञार्थक में​

Answers

Answered by jhunjhunuwalashruti
4

( I ) क्या धोनी विश्व का सफलता कप्तान है ?

( ii ) सचिन को कोई नहीं हरा पाया ।

( iii ) सहवाग हमेशा सबसे आक्रामक बल्लेबाज रहो ( iv ) वाह ! गौतम गंभीर ने बहुत जबरदस्त छक्का मारा ।

( v ) शायद आज वर्षा के कारण मैच नहीं होगा ।

( vi ) यदि सचिन 1 - 2 मैच और खेलेगा तो दो शतक और जमा देगा ।

( vii ) तुम्हें कभी कभी मैच देखना चाहिए ।

Similar questions