Biology, asked by ramanarya2005, 20 hours ago

9. "भोजन ऊर्जा का स्रोत है।" इस कथन की पुष्टि कीजिए।​

Answers

Answered by simmuupandit
0

Answer:

भोजन को तो वह पदार्थ जिसमें प्रोटींस हो क्या हो रोटी ठीक है जिसे हम प्रोटीन प्राप्त कर सकते हैं और इसके अतिरिक्त कुछ मात्रा में कार्बोहाइड्रेट ठीक है या इसके अतिरिक्त कुछ मात्रा में वसा और जल और इसके अतिरिक्त विटामिंस आदि यह सब निहित हो ठीक है बेटा मेंस तो यहां सब एक प्रकार के पदार्थ में निहित हो या इनमें से कोई भी एक पदार्थ अगर इस पदार्थ में नहीं है तो तो उसे हम भोजन के नाम से जानते हैं यानी कि भोजन में क्या-क्या हो सकते हैं प्रोटींस हो सकते हैं कार्बोहाइड्रेट हो सकते हैं या फिर इन

वैसे कोई एक हो सकता है तो इस प्रकार के पदार्थ को हम भोजन के नाम से जानते हैं और यह भोजन हमें ऊर्जा प्रदान करने का कार्य करता है क्या करता है हमें ऊर्जा प्रदान करता है या ऊर्जा देता है तो उसे जिस प्रकार से हम देखते हैं कि भोजन का पाचन होता है वह हमारी पाचन प्रणाली के अंतर्गत होता है और इसकी क्रिया जो होती है वह मुख में ही स्टार्ट हो जाती है मुख्य द्वार में स्टार्ट हो जाती हैं लेकिन जब हमारे आमाशय के बाद जो सुधा अंतर होता है यानी कि जो छोटी आत होती है उससे क्या होता है कि भोजन का अवशोषण होता है और जो कुछ पोषक तत्व होते हैं उस पोषक तत्व जैसे कि हम मान लेते हैं कि प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा विटामिंस और कुछ मात्रा में जल यह सब क्या होते हैं कि वहां से अवशोषण का कार्य करते हैं वहां से अवशोषित होने लगते हैं और यह जो छोटे-छोटे भाग होते हैं उन छोटे-छोटे भागों में परिवर्तित हो जाते हैं और रक्त वाहिनी द्वारा किसके द्वारा रक्त वाहिनी दुआ

Similar questions