Math, asked by prashantbhadoriya, 7 months ago

9. एक व्यक्ति ने दो गायों को ₹4200 में खरीदा।
एक गाय को 15% लाभ पर तथा दूसरी गाय का 10%
हानि पर बेचा। परन्तु इस व्यवसाय में उसे न ता लाभ
होता है और न ही हानि होती है, तो पहली गाय का क्रय
मूल्य क्या है?
(a) ₹ 1250
(b) ₹ 1680
(c) ₹2000
(d) ₹ 2500​

Answers

Answered by abhi178
11

दिया गया है कि व्यक्ति ने दो गायों को ₹4200 में खरीदा।

एक गाय को 15% लाभ पर तथा दूसरी गाय का 10%

हानि पर बेचा। परन्तु इस व्यवसाय में उसे न ता लाभ

होता है और न ही हानि होती है ।

ज्ञात करना है : पहली गाय का क्रयमूल्य ।

हल : माना कि पहली गाय का क्रयमूल्य x है तथा दूसरी गाय का क्रयमूल्य (4200 - x) है ।

अब चूंकि पहली गाय पर 15 ℅ का लाभ होती है ।

इसीलिए, पहली गाय का विक्रयमुल्य = x + x का 15%

= x + 15x/100

= x + 3x/20

= 23x/20

इसी प्रकार, दूसरी गाय में 10% की हानि हो जा रही है।

तो, दूसरी गाय का विक्रयमुल्य = (4200 - x) - (4200 - x) का 10%

= (4200 - x) {1 - 10/100}

= (4200 - x)(0.9)

अब चूंकि इस व्यवसाय में उसे न ता लाभ होता है और न ही हानि होती है अतः,

पहली गाय का विक्रयमुल्य + दूसरी गाय का विक्रयमुल्य = 4200 Rs.

⇒23x/20 + (4200 - x)(0.9) = 4200

⇒1.15x + 3780 - 0.9x = 4200

⇒0.25x = 4200 - 3780 = 420

⇒x = 1680

इसीलिए पहली गाय का क्रयमूल्य ₹ 1680 होगा ।

Answered by sunitarajpur11
0

Answer:

1680

Step-by-step explanation:

Similar questions