Hindi, asked by Anonymous, 2 months ago


9. किसी एक विषय पर (8-8) सवाद बनाकर लाखए।
(क) बढ़ते प्रदूषण को लेकर दो मित्रों के बीच हुई बातचीत लिखिए।
या
(ख) पुस्तक की दुकान पर किताबें खरीदने आए छात्र और दुकानदार की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by yashikarawat48
2

पुस्तक की दुकान पर किताबें खरीदने आए छात्र और दुकानदार की बातचीत को संवाद रूप में लिखिए।

छात्र – अंकल जी नमस्ते! मुझे किताबें चाहिए।

दुकानदार – नमस्ते बेटा! तुम्हें कौन-सी पुस्तकें चाहिए।

छात्र – मुझे नौवीं की पुस्तकें चाहिए।

दुकानदार – यह लो नौंवीं की पुस्तकों का सेट।

छात्र – अरे! यह बंडल खोलो तो सही।

दुकानदार – इन्हें घर जाकर देखना, ठीक न होगी तो बदल दूंगा।

छात्र – मुझे किताबें यहीं देखनी है। अब बंडल खोलो।

दुकानदार – यह लो देखो।

छात्र – अरे! इनमें तो एक भी किताब एन.सी.ई.आर.टी. की नहीं है।

दुकानदार – पर इनमें उत्तरः भी तो हैं। सारे बच्चे यही पढ़ते हैं।

छात्र – नहीं मुझे तो एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकें ही चाहिए?

दुकानदार – बेटा इनका दाम कम है और उत्तरः के लिए गाइड भी नहीं खरीदना पड़ेगा।

छात्र – एन.सी.ई.आर.टी. की पुस्तकें देने में आपको क्या परेशानी है?

दुकानदार – यह लो उन्हीं पुस्तकों का सेट और यह रजिस्टरों का बंडल। इनके साथ ये रजिस्टर भी खरीदना होगा।

छात्र – यह तो सरासर अन्याय है। तुम मुझे ठगना चाहते हो। मैं अभी पुलिस को फ़ोन करता हूँ।

दुकानदार – फ़ोन की बात छोड़ो, यह लो पुस्तकें, पैसे दो और जाओ।

छात्र – ये हुई न बात

Answered by Shizukacute
2

Answer:

yess !!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!!

Similar questions