Hindi, asked by jathinjadhu007, 8 months ago

9. लेखक को बस के कहाँ डूबने का लगा रहा था?​

Answers

Answered by shishir303
2

¿ लेखक को बस के कहाँ डूबने का डर लग रहा था ?​

✎... लेखक को बस में डूबने का दो बार दो जगह डर लगा। रास्ते से गुजरते हुए जब बस झील के पास से गुजरी थी तो लेखक को लगा कि बस अब झील में गोता लगाएगी। उसके बाद जब बस एक पुलिया से गुजर रही थी, तो बस का टायर फिक्स करके बैठ गया और वहीं रुक गई। लेखक को लगा कि अगर बस तेज स्पीड में होती तो उछल कर सीधे पुलिया के नीचे बहने वाले नाले में ही जाकर गिर जाती।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions