Hindi, asked by ratheee151, 11 months ago

9. निम्नलिखित पदों में प्रयुक्त अलंकारों के नाम लिखिए।
1. यों वीरवर अभिमन्यु तब शोभित हुआ उस काल में।
सुंदर सुमन ज्यों पड़ गया हो, कंटकों के जाल में ॥
2. एक चिनगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तो।
इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है।
3. उजाड़ से लगा चुका, उम्मीद मैं बहार की।
निदाघ से उम्मीद की, बसंत के बयार की॥​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

1. यों वीरवर अभिमन्यु तब शोभित हुआ उस काल में।

सुंदर सुमन ज्यों पड़ गया हो, कंटकों के जाल में ॥ - उत्प्रेक्षा अलंकार

2. एक चिनगारी कहीं से ढूँढ लाओ दोस्तो।

इस दिये में तेल से भीगी हुई बाती तो है। - मानवीकरण अलंकार

3. उजाड़ से लगा चुका, उम्मीद मैं बहार की।

निदाघ से उम्मीद की, बसंत के बयार की॥ - यमक अलंकार

Answered by PalakshiJain
3

Answer:

1. उत्पेक्षा

2. मानवीकरण

3. यमक

Similar questions