Hindi, asked by baislaqueen73, 4 months ago


9. राज्य परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर बस चालक के व्यवहार की प्रंशसा करते हुए
विभाग की ओर से सम्मानित करने का आग्रह कीजिए।



please tell immediately it is urgent​

Answers

Answered by shishir303
2

राज्य परिवहन निगम के मुख्य प्रबंधक को पत्र लिखकर बस चालक के व्यवहार की प्रंशसा करते हुए  विभाग की ओर से सम्मानित करने का आग्रह कीजिए।

 

                                                                                      दिनाँक 04 मई 2020

सेवा में,  

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम

(लखनऊ) उत्तर प्रदेश

महोदय,

मैं जगदीश शर्मा दिनांक 25 फरवरी 2021 को कानपुर से लखनऊ के बीच रोडवेज परिवहन निगम की बस से कानपुर से लखनऊ के लिये बस संख्या UP33-BH000 के माध्यम से यात्रा कर रहा था। मैंने पहले कई बार रोडवेज निगम की बसों के ड्राइवर कंडक्टरों द्वारा यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार के बारे में सुना था, इस कारण में आशंकित था।

जैसे ही मैं बस में चढ़ा वैसे ही बस का ड्राइवर ने मुझसे नमस्ते की और कहाँ आपका हमारी बस में स्वागत है। मैं आश्चर्यचकित रह गया। बस के द्वारा ड्राइवर द्वारा इतनी विनम्र तरीके से बोले जाने पर मैं बड़ा खुश हुआ। जब बस की यात्रा आरंभ हो गई तो रास्ते में मुझे कुछ मेरी तबीयत खराब हो गई, मैंने डरते डरते ड्राइवर से आग्रह किया कि वो थोड़ी देर के लिए बस रोक दे, मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही।

ड्राइवर ने बस को तुरंत एक ऐसी जगह पर रोका जहाँ पर एक ढाबा और मेडिकल थे।ड्राइवर ने मेरा हाल चाल पूछा और मुझे उतरकर ढाबे पर थोड़ी देर विश्राम करवाया और मेडिकल से दवा लाकर दी, मुझे तुरंत आराम मिल गया। थोड़ा आराम मिले पर हम लोग वापस बस में सवार होकर अपनी यात्रा की ओर चल पड़े। बीच-बीच में ड्राइवर मेरा हालचाल पूछता रहा। बस यात्रा खत्म होने तक मेरी स्थिति सामान्य हो चुकी थी।

मैं ड्राइवर के विनम्र व्यवहार और सहयोग से बेहद खुश था। मैंने जयपुर को तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा आपके जैसे ही सभी ड्राइवर हों, तो यात्री बस में यात्रा करने से जरा भी संकोच नहीं करें।

महोदय मेरा आपके विभाग से अनुरोध है कि उक्त ड्राइवर लखन सिंह को उनके साथ व्यवहार के लिए सम्मानित किया जाए। मैं उनके सम्मान के लिए अपना अनुमोदन करता हूँ ताकि ऐसे ड्राइवरों को और प्रेरणा मिले और वे यात्रियों से अच्छा व्यवहार करना के लिए प्रेरित हों।

धन्यवाद,

जगदीश शर्मा,

गोमती नगर,

लखनऊ (उ.प्र.)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

परिवहन निगर के अध्यक्ष को पत्र लिखिये जिसमें आपके गाँव तक बस चलाने का अनुरोध हो।

https://brainly.in/question/4357966

आपने एक लंबी बस यात्रा की है। परिवहन निगम में हुई असुविधाओं का वर्णन करते हुए यात्रा का पूरा विवरण लिखें।

https://brainly.in/question/16947235

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sukhvinderduhan1
0

Answer:

Explanation:

Attachments:
Similar questions