9. राम आम खाता है। वाक्य को कर्मवाच्य में बदलिए।
10. ' कीचड़ उछालना' मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग
कीजिए।
Answers
राम आम खाता है, ये वाक्य कर्तृवाच्य है, इसका कर्मवाच्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...
राम आम खाता है (कर्तृवाच्य)
कर्मवाच्य ➲ राम द्वारा आम खाया जाता है।
✎... वाच्य क्रिया के उस रूप को कहते हैं, जिससे वाक्य की कर्ता प्रधानता, कर्म प्रधानता अथवा भाव प्रधानता का बोध होता है। इसी के आधार पर क्रिया के लिंग और वचन निर्धारित होते हैं।
वाच्य के तीन भेद होते हैं.
• कर्तृवाच्य
• कर्मवाच्य
• भाववाच्य
कीचड़ उछालना ➲ किसी को गलत नीयत से बदनाम करना, किसी को बेवजह बदनाम करना।
वाक्य प्रयोग : आजकल की राजनीति बेहद गंदी हो गई है, हर पार्टी का नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
14. निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-
(क) बालक पत्र लिखता है।
(कर्मवाच्य में बदलिए)
(ख) बच्चा रोता है।
(भाव वाच्य में)
(ग) उनका दुख मुझमें नहीं देखा जाता (कर्तृ वाच्य में)
https://brainly.in/question/17048300
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
ram dvara aam khaya jaata he. tnk u