Hindi, asked by dg96748, 1 month ago

91. कौन सा शब्द भिन्न है ?
(1) मित्र
(2) वीरता
(3) मित्रता
(4) मनुष्यता
92.
सही शब्द चनिए-​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कौन सा शब्द भिन्न है?

इसका सही जवाब है :

(1) मित्र

स्पष्टीकरण:

प्रश्न में दिए शब्दों में से मित्र सबसे अलग है |  वीरता , मित्रता , मनुष्यता यह भाववाचक संज्ञा के उदाहरण है |

किसी चीज़ या पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध कराते हैं, उन शब्दों को भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

मित्र शब्द एक जातिवाचक संज्ञा है | जिस संज्ञा शब्द से किसी पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे – लड़का, गाय, घोड़ा, हाथी, किसान आदि।

Similar questions